महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 20 वर्षीय युवती ने मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसी के साथ पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना ठाणे के मानपाड़ा इलाके की है. मृतका की पहचान समीक्षा नारायण वड्डी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि समीक्षा रात भर लगातार मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, जिसे लेकर उसके चाचा ने उसे टोक दिया. उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया, जिससे समीक्षा नाराज हो गई. इसके तुरंत बाद वह घर के हॉल में गई और गैलरी से छलांग लगा दी.
परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 3 बार लगाई छलांग, फिर भी बची जान... बार-बार करना चाह रहा था आत्महत्या, लेकिन हर बार हुई कोशिश नाकाम; Video
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर हुआ विवाद सामने आया है, लेकिन पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और मानसिक, पारिवारिक या सामाजिक दबाव तो नहीं था.
पुलिस ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है और मृतका की कॉल डिटेल्स व अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि परिवारों को संवाद के जरिये तनाव की स्थितियों से निपटना चाहिए, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
aajtak.in