मां ने एक साल के बेटे को गोद में लिया और फ्लैट की बालकनी से लगा दी छलांग, दोनों की मौत

महाराष्ट्र ठाणे में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने अपने एक साल के बेटे के गोद में लेकर बिल्डिंग से छलांग लगा दी. इससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद सोसायटी में मातम पसर गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बेटे को लेकर महिला ने किया सुसाइड. (Representational image) बेटे को लेकर महिला ने किया सुसाइड. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के एक महिला ने कथित तौर पर अपने एक साल के बेटे के साथ हाईराइज बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी. लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे शहर की है. यहां 26 वर्षीय महिला और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था. पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि महिला ने अपनी और मासूम बेटे की जिंदगी खत्म कर ली.

कासारवडावली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (क्राइम) वाई एस अवहाद ने कहा कि महिला प्रियंका मोहिते अपने पति और छोटे बेटे के साथ घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत में रहती थी. 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला अपनी बहन के यहां जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने बच्चे के साथ ट्रैवल करने से रोक दिया. इसी बात को लेकर दंपति के बीच तीखी बहस हुई.

महिला ने फ्लैट की बालकनी से लगा दी छलांग

इसके बाद महिला शुक्रवार की रात करीब 1.30 बजे अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर अपने फ्लैट की बालकनी से कूद गई. जब आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो वे इमारत से बाहर आ गए. उन्होंने मां-बेटे को खून से लथपथ देखा. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

Advertisement

घटना को लेकर सोसायटी में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और घटना को लेकर पूछताछ की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि इमारत कितने मंजिल की है और मृतका किस मंजिल पर रहती थी. इस घटना के बाद सोसायटी में मातम पसर गया.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement