ठाणे में तीन लोगों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा, फिर दानपात्र से चोरी कर लिया सारा कैश

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक मंदिर का ताला तोड़कर तीन चोरों ने दानपात्र से करीब एक लाख रुपये पार कर दिए. सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
मंदिर का ताला तोड़कर चोरी. (Representational image) मंदिर का ताला तोड़कर चोरी. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane) में चोरों ने एक मंदिर में सेंध लगा दी. इसके बाद मंदिर में रखे दानपात्र से पूरा कैश पार कर दिया. घटना के बारे में पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मीरा रोड इलाके में स्थित हनुमान मंदिर की है. यहां बुधवार तड़के करीब 2.30 बजे तीन लोग मंदिर में घुसे. तीनों ने मंदिर में रखे दानपात्र से कैश चोरी कर लिया.

यह भी पढ़ें: भैरव मंदिर से चोरी हुईं नई चप्पलें, पीड़ित ने दर्ज करवा दी FIR; लिखवाया- ईमानदारी की कमाई से खरीदी थीं

दानपात्र में करीब 1 लाख रुपये थे. सुबह होने पर जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला और दानपात्र टूटा हुआ है. यह देखकर पुजारी ने पुलिस को फोन किया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. नया नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement