महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस की कार्रवाई, ड्रग के साथ महिला गिरफ्तार

ठाणे में एक ड्रग तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पास से 4.4 लाख रुपये की ड्रग जब्त की गई है.

Advertisement
ठाणे में ड्रग के साथ महिला गिरफ्तार. (Photo: Representational ) ठाणे में ड्रग के साथ महिला गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ड्रग तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 4.4 लाख रुपये की कीमत की मेफेड्रोन ड्रग जब्त की गई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4.4 लाख रुपये कीमत की MD (मेफेड्रोन) ड्रग जब्त की गई है. पुलिस ने 5 दिसंबर को कल्याण शहर के वडावली इलाके में महिला को संदिग्ध हालत में देखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ में सबसे बड़ा ड्रग्स नेटवर्क ध्वस्त: स्वाट टीम-पुलिस ने 8 तस्कर पकड़े, 151 किलो गांजा और दो कारें बरामद

महिला से पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए रोका गया और तलाशी के दौरान उसके पास से 22 ग्राम MD बरामद हुआ. जब्त की गई प्रतिबंधित दवा की कीमत 4.4 लाख रुपये है. फिलहाल महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. 

यह भी पढ़ें: नागपुर में 'ऑपरेशन थंडर' के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई… MD ड्रग माफिया की सड़क पर कराई परेड

पुलिस ने बताया कि आरोपी फातिमा तरबेज जाफरी, जो कल्याण के अंबीविली की रहने वाली है. उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement