रिएक्टर कंपनी में हुआ विस्फोट, 400 मीटर दूर जाकर घर में गिरा धातु का टुकड़ा, शख्त ने गंवाए दोनों पैर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक रिएक्टर कंपनी में विस्फोट हो गया. जिससे धातु का एक टुकड़ा कंपनी से दूर 400 मीटर चॉल में जाकर गिरा. जिससे एक व्यक्ति और उसकी बेटी व पत्नी घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान व्यक्ति के दोनों पैर को काटना पड़ गया.

Advertisement
रिएक्टर कंपनी में हुआ विस्फोट रिएक्टर कंपनी में हुआ विस्फोट

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट होने और उसमें से एक धातु का टुकड़ा घर पर गिरने से एक व्यक्ति की दोनों टांगें चली गईं. इस हादसे में उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई.

छत तोड़ता हुआ घर में गिरा धातु का टुकड़ा

Advertisement

घटना के संबंध में कुलगांव-बदलापुर फायर स्टेशन के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनवणे ने भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बदलापुर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) के खरवई गांव में स्थित दवा कंपनी के रिएक्टर के रिसीवर टैंक में विस्फोट हुआ. जिससे रिएक्टर इकाई में आग लग गई.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों का बंदरगाह उड़ाया... Video में देखिए तेल डिपो का भयानक विस्फोट

सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट स्थल से एक धातु का टुकड़ा 300 से 400 मीटर दूर जाकर गांव में एक चॉल के घर पर गिरा. टुकड़ा घर को भेदता हुआ अंदर गिरा. जिससे घर में रहने वाले लोग घायल हो गए. जिस वक्त चॉल में टुकड़ा गिरा, उस वक्त पीड़ित सो रहे थे. 

Advertisement

अस्पताल में काटना पड़ा था व्यक्ति का पैर

पुलिस अधिकारी ने बताया इस घटना से घर में रहने वाले एक व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं और बाद में स्थानीय अस्पताल में उन्हें काटना पड़ा. वहीं, उसकी बेटी को भी पैर में चोटें आईं. जबकि घटना में उसकी पत्नी को भी चोटें आईं. दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया. 

बादलपुर ईस्ट की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुखदा आर शितोले-शिंदे ने बताया कि व्यक्ति का परिवार इस घटना से आहत है. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर ली गई और जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement