महाराष्ट्र के ठाणे शहर के 62 वर्षीय एक व्यक्ति से दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर 1.4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. वागले एस्टेट डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दोनों व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी 11 अप्रैल से 19 मई के बीच की गई. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता, जो एक सलाहकार है, ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे सोने की खनन और व्यापार योजना में निवेश करने के लिए राजी किया. फिर खनन से एक निश्चित मासिक आय और सोने के व्यापार से 15 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया.
यह भी पढ़ें: मरीजों से मदद के बहाने ठगी, गहने-पैसे लेकर हो जाते फरार... दिल्ली में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
व्यक्ति ने दोनों व्यक्तियों पर विश्वास कर लिया. ऐसे में उसने दोनों के निर्देशानुसार विभिन्न बैंक खातों में 1.4 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए, लेकिन उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश के बारे में अपडेट के लिए दोनों से संपर्क किया, तो आरोपियों ने फोन नहीं उठाया.
हालांकि, कुछ दिनों बाद जब व्यक्ति ने दोबारा फोन किया तो दोनों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर हम जांच कर रहे हैं और डिजिटल व बैंक लेनदेन रिकॉर्ड के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
aajtak.in