महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के भयंदर में एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आग की घटना होने से कई झोपड़ियां और दुकानें राख हो गई हैं. यह इलाका मुंबई शहर के बगल में स्थित है. घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. आगजनी के वक्त गैस सिलेंडर फटने की भी आवाजें आ रही थीं.
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कुल 24 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं. दमकल विभाग का एक कर्मचारी भी आग बुझाने के दौरान घायल हुआ है. एजेंसी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं.
घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य की देखरेख कर रहे मीरा भयंदर नगर निगम (MBMC) के आयुक्त संजय काटकर ने कहा कि यह घटना आजाद नगर झुग्गी बस्ती में सुबह करीब पांच बजे हुई. आग लगने के बाद झोपड़ियों में रहने वाले और इलाके के अन्य निवासी अपने घरों से बाहर भाग गए. उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि घटना में दो बच्चे घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारा एक जवान भी घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'जहां झुग्गी वहां मकान' पर दिल्ली में राजनीतिक बवाल, लोकसभा चुनाव से पहले भिड़े AAP और BJP
एमबीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख नरेंद्र चव्हाण ने बताया कि घटनास्थल पर एक जला हुआ शव पाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया.
नगर निकाय प्रमुख ने कहा कि एमबीएमसी और अन्य पड़ोसी नगर निकायों से कम से कम 24 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
aajtak.in