ठाणे: लाठी और लोहे की रॉड से चार लोगों को पीटा, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट

ठाणे के नवी मुंबई टाउनशिप में तीन लोगों ने चार युवकों की लाठी और लोहे की रॉड से हमला करके घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने चार लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला नवी मुंबई टाउनशिप का है. यहां राबेल इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की रात तो चार तीन लोगों ने चार लोगों पर किसी बात को लेकर झगड़ा किया. फिर उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तीन लोगों की यहां एक युवक के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. उन्होंने लाठी-डंडों से युवक को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक का भाई और दो दोस्त भी वहां आ गए. वो लोग युवक को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन पिटाई कर रहे तीनों युवकों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement

लाठी और लोहे की रोड से उन तीनों ने चारों युवकों को पीट डाला. इससे चारों युवक घायल हो गए. उन्होंने थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों की उम्र 20 से 29 साल के बीच बताई जा रही है.

पुलिस की मानें तो मारपीट की घटना में दो नाबालिग लड़के भी शामिल थे. उन लोगों को पुलिस ने अच्छे से समझाया और दोबारा ये सब न करने की हिदायत देते हुए परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement