महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ युवक भावना आहत करने वाले नारे लगाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि यह वीडियो 4 मार्च का है और नांदुरा शहर का है. दरअसल, शनिवार को यहां लव जिहाद के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकली गई थी.
इसमे सैकड़ों की संख्या विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल, भाजपा और सकल हिंदू समाज के लोग शामिल थे. इस रैली में कुछ युवकों ने मुस्लिम इलाकों के नाम लेते हुए भावना आहत करने वाले नारे लगाए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक नारे लगा रहे हैं और वह कह रहे हैं 'ताज नगर जाएंगे, बुर्के वाली लाएंगे', गैबी नगर जाएंगे, बुर्के वाली लाएंगे'.
देखें वीडियो...
रैली में भाजपा के पूर्व विधायक भी शामिल
वायरल वीडियो से नांदुरा शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक, इस विवादित जनाक्रोश रैली की न इजाजत ली गई थी और न ही पुलिस ने इजाजत दी थी. बताया जा रहा है कि इस रैली में मलकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक चैनसुख संचेती भी शामिल थे.
मामले में बुलढाणा जिले के एसपी सारंग अवहाड ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि इस विवादित रैली करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में नांदुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
ज़का खान