बार के सामने नशे में टल्ली लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस की वर्दी पकड़कर की बदसलूकी, VIDEO

महाराष्ट्र के विरार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेस्टोरेंट और बार से निकलने के बाद नशे में टल्ली तीन लड़कियों ने ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) किया, जिसे देख लोग दंग रह गए. दरअसल, यहां लड़कियां जब हंगामा कर रही थीं, तभी सूचना के बाद पुलिस आ गई. पुलिस को देख लड़कियां गाली गलौज करने लगीं. एक लड़की ने पुलिसकर्मी की वर्दी पकड़ ली.

Advertisement
सड़क पर हंगामा करतीं नशे में टल्ली लड़कियां. (Video Grab) सड़क पर हंगामा करतीं नशे में टल्ली लड़कियां. (Video Grab)

जाकिर मिस्त्री

  • विरार,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित विरार में नशे में टल्ली लड़कियों ने रेस्टोरेंट-बार से निकलकर हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) किया. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान लड़कियां पुलिस पर ही टूट पड़ीं और पुलिस पर हमले की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला विरार शहर का है. यहां विरार पश्चिम के एक बार और रेस्टॉरंट में तीन लड़कियां पहुंचीं थीं. तीनों जब बार से बाहर आईं तो वह नशे में टल्ली थीं. सड़क पर आते ही लड़कियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: कानपुर में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा... बीच चौराहे पर उतारने लगी कपड़े, पुलिस से भिड़ी, दिया धक्का

इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कियों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान लड़कियां गाली गलौज करने के साथ ही पुलिस से भिड़ने लगीं और जमकर बदसलूकी की. लड़कियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की और हमला करने का भी प्रयास किया.

Advertisement

यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. इसके बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों लड़कियां नशे में धुत होकर पंखा फास्ट नाम के बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा कर रही हैं. लड़कियों ने पुलिस को देखते ही गली गलौज शुरू कर दी. पुलिस अफसर की वर्दी पकड़कर खींचने का प्रयास किया. पुलिस ने बमुश्किल लड़कियों को काबू किया.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

एक लड़की ने महिला पुलिस कर्मी को दांतों से काट लिया. अब अर्नाला पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. सहायक पुलिस निरीक्षक रूपेश दलवी ने कहा कि आरोपी लड़कियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मानीं. इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement