Maharashtra: डोंबिवली में 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

महाराष्ट्र के डोंबिवली में मंगलवार सुबह एक 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. पांच कुत्तों ने मिलकर बच्चे के हाथ-पैर काटे और उसे घसीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. लोगों ने मनपा से कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नागरिकों में नाराजगी है.

Advertisement
आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर किया हमला आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर किया हमला

अभिजीत करंडे

  • डोंबिवली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मोठागांव इलाके में एक 6 साल का बच्चा खेलने के लिए अपने घर के बाहर निकला. जैसे ही वह सड़क के किनारे खुली जगह पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद पांच आवारा कुत्तों में से एक ने उस पर हमला कर दिया.

कुत्ते ने सबसे पहले बच्चे के पैर को काटना शुरू किया. बच्चा डर के मारे जमीन पर गिर गया. इसके बाद चार और कुत्ते दौड़ते हुए आए और उन्होंने भी बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके हाथ और पैर को जगह-जगह से काटा. एक कुत्ते ने बच्चे की पतलून मुंह में दबाकर उसे घसीटा.

Advertisement

पांच आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया

बच्चा लगातार मदद के लिए चिल्लाता रहा. उसी समय वहां से एक राहगीर गुजरा जिसने पूरी घटना देखी. वह तुरंत दौड़कर आया और कुत्तों को भगाने के लिए पत्थर फेंके. किसी तरह वह बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचा पाया. तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था और खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

कुत्तों के काटने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन मनपा का स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन कुत्तों पर नियंत्रण किया जाए ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा बनी रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement