बेटे ने मां को जिंदा जलाया...अस्पताल में मौत, खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद

जयेश के सिर पर मानों खून सवार हो गया. उसने घायल बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाल. वह खुद को बेटे से छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी. उसने घर के बाहर पड़ा ढेर सारा कूड़ा उठाया और मां के ऊपर डाला दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी जिंदा मां के आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • अलीबाग,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

मामूली कहासुनी बेटे को अपनी बूढ़ी मां पर इतना गुस्सा आया कि पहले तो उसने अपनी मां को इतना मारा-पीटा की वह अधमरी हो गई. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां को घर से बाहर निकाला और उसे पर कचरा फेंककर जिंदा जला दिया. बुरी तरह से झुलसी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था. यहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. घटना महाराष्ट्र के राजगढ़ जिले की है. 

Advertisement

दरअसल, घटना 24 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के रेवदंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अलीबाग तालुका के नवखार सुदकोली गांव में हुई थी. यहां पर 67 साल चांगुना खोत अपने 27 साल के बेटे जयेश खोत के साथ रहती थी. घटना वाली रात को मां-बेटे खाना खा रहे थे. 

तभी खाना परोसने को लेकर जयेश का अपनी बुजुर्ग मां से विवाद हो गया. गुस्साए बेटे ने लकड़ी उठाई और मां की पिटाई शुरू कर दी. वह इतने पर भी नहीं रुका. उसने दरांती (धारदार हथियार) उठाना और मां के सिर पर दे मारा. हमले में बुजुर्ग मां बुरी तरह से घायल हो गई. उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए. 

आरोपी ने अपनी मां को जिंदा जलाया

जयेश के सिर पर मानों खून सवार हो गया. उसने घायल बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाल. वह खुद को बेटे से छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी. उसने घर के बाहर पड़ा ढेर सारा कूड़ा उठाया और मां के ऊपर डाला दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी जिंदा मां के आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement

बुजुर्ग महिला की हो गई मौत

जैसे ही गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन लोगों ने महिला को बचाया. मगर, वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. बुजुर्ग महिला को इलाज के अलीबाग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

आरोपी किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी बेटे जयेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement