Maharashtra: शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, रास्ते में ट्रक से टकरा गई कार, 6 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र के बीड जिले में आयशर ट्रक और स्विफ्ट कार के बीच हुई भयंकर टक्‍कर में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.

Advertisement
सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत. सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत.

aajtak.in

  • बीड,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

महाराष्‍ट्र के बीड जिले में आयशर ट्रकऔर स्विफ्ट कार के बीच हुई भयंकर टक्‍कर हो गई. इस हादसे में छोटे बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा बीड के पाटोदा-मांजरसुभा रोड पर हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ गिर गए. दोनों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.

गाय को बचाने के चलते सड़क दुर्घटना

वहीं, शुक्रवार देर रात को चंद्रपुर में भी एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. यहां सड़क के बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में एक वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में दंपति समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

घटना को लेकर पुलिस ने  बताया कि दुर्घटना चंद्रपुर-गढ़चिरौली राजमार्ग पर साओली थानाक्षेत्र के किसान नगर में हुई. गढ़चिरौली जिले के पंकज बागड़े (26) अपने दोस्त अनूप तादुलवार (35) के साथ डीजे का कुछ सामान खरीदने के लिए वाहन से चंद्रपुर गए थे.

Advertisement

उनके साथ तादुलवार की पत्नी, एक रिश्तेदार और एक दोस्त भी कार में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया, 'सामान खरीदने के बाद घर लौटते समय चालक ने सड़क के बीच में बैठी एक गाय को बचाने की कोशिश में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.'

(बीड से रोहिदास की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement