'फडणवीस ने याकूब मेमन का जनाजा निकलवाया, कब्र दिलवाई,' शिवसेना का BJP पर हमला

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने 2015 में फांसी दिए जाने के बाद याकूब मेमन को दफनाने के संबंध में अनुमति देने से संबंधित कुछ सवाल किए हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया कि कैसे याकूब के शव को उसके परिवार को सौंपा गया और नागपुर से मुंबई ले जाया गया.

Advertisement
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है.

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

मुंबई में आतंकी याकूब मेमन के मारे जाने के बाद उसकी कब्र सजाने का विवाद गहराता जा रहा है. अब विपक्षी दल शिवसेना और कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. विपक्ष ने बीजेपी और याकूब मेमन के परिवार के बीच संबंध होने के दावे किए और तस्वीर ट्वीट की. इसके साथ ही प्रियंका ने तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस को कब्र के लिए अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराया और भाजपा को बेनकाब करने का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं से सवाल पूछे हैं.

Advertisement

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने 2015 में फांसी दिए जाने के बाद याकूब मेमन को दफनाने के संबंध में अनुमति देने से संबंधित कुछ सवाल किए हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया कि कैसे याकूब के शव को उसके परिवार को सौंपा गया और नागपुर से मुंबई ले जाया गया. साथ ही किसी भी आतंकवादी के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं होने के बावजूद भारी भीड़ के साथ जुलूस की अनुमति दी गई. 

आतंकी का जनाजा निकला, कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

प्रियंका ने कहा- राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री फडणवीस ने याकूब के अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति क्यों दी, जिसके दबाव में केंद्र ने आंखें क्यों मूंद लीं? तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस की निगरानी में मुंबई के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार एक आतंकवादी के लिए विशाल जनाजा निकाला गया. अगर इसमें उनकी सहमति नहीं थी तो जांच का आदेश क्यों नहीं दिया गया और इसके लिए कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

Advertisement

बीजेपी अपने बनाए झमेले में बेनकाब

प्रियंका का कहना था कि कब्रिस्तान को परिवार द्वारा 'चुना' गया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार इसकी व्यवस्था की गई थी. आतंकवादी और उनके परिवारों को कब से विकल्प दिया गया है? सिर्फ भाजपा ने संभव बनाया. अगर किसी को मुंबई शहर और राज्य से माफी मांगनी चाहिए तो वह सिर्फ भाजपा है. एक आतंकवादी के परिवार की इच्छा को पूरा करने के लिए काम किया. जबकि अजमल कसाब या किसी अन्य देश के मामले में भी ऐसी कोई रियायत नहीं दी जाती है. हमेशा की तरह बीजेपी अपने ही बनाए हुए झमेले में बेनकाब हो गई है.

फडणवीस और पाटिल की तस्वीरें शेयर कीं

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक अन्य ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के साथ याकूब के परिवार के सदस्य रऊफ मेमन की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पूछा- डिप्टी सीएम और माननीय मंत्रीजी इस अभिनंदन समारोह का कारण बताएं? जवाब मेरे दोस्त, हवा में उड़ रहा है. बता दें कि रऊफ मेमन को याकूब मेमन का चचेरा भाई बताया जा रहा है.

कांग्रेस बोली- क्या ये रऊफ मेमन है?

इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा रऊफ मेमन को सम्मानित किए जाने की एक तस्वीर ट्वीट की है और तंज कसा है. उन्होंने पूछा- क्या ये वही रऊफ मेमन है? साथ ही उन्होंने एक दस्तावेज शेयर करते हुए दावा किया है कि बड़ा कब्रिस्तान की जमीन निजी है और राज्य सरकार या नगर निगम से संबंधित नहीं है. सावंत ने सवाल किया- जमीन ट्रस्ट के अंतर्गत आती है. ट्रस्ट के मुताबिक विवादित स्थल पर 17 कब्रें हैं. तो क्या वहां 17 कब्रों की मजार थी? कई जगहों पर मार्बल लगाया गया है. मुझे बताओ, मार्बल वाले इलाके को लेकर बीजेपी सरकार क्या और कैसे करेगी.

Advertisement

सांप्रदायिक मुद्दे उठा रही बीजेपी: अजित पवार

हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इस मसले पर दूरी बना ली है. विपक्षी नेता अजीत पवार ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसी वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दे उठाए जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की निंदा की. वहीं, एनसीपी के सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष सचिन खरात ने याकूब मेमन के परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें वायरल होने पर हमला और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है. 

बीजेपी और शिवसेना ने एक-दूसरे पर लगाए हैं आरोप

बता दें कि 1993 में मुंबई में सीरियल धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में याकूब मेमन को दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी. अब याकूब की कब्र को लेकर विवाद गहरा गया है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीएम रहते याकूब मेमन की कब्र मजार में तब्दील करने का आरोप लगाया है. जबकि शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने याकूब के शव को उनके परिवार को सौंपा था. 

याकूब की कब्र की तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद

फांसी के बाद याकूब को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के सामने करीब 7 एकड़ में बने 'बड़ा कब्रिस्तान' में दफनाया गया था. अब याकूब मेमन के कब्र की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है. फोटो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement