अमेरिकी NRI डॉक्टर ने शिरडी साईं मंदिर को दिया 42 लाख रुपए का दान, ट्रस्ट प्रबंधन को सौंपा चेक

अमेरिका के कैलिफोर्निया (California USA) में रह रहे NRI डॉक्टर ने शिरडी साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट को 50 हजार डॉलर का दान दिया है. यह डॉक्टर दंपत्ति मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. उनका कहाना है कि बाबा के प्रति बचपन से ही लगाव है. डॉक्टर ने कहा कि जो मरीज अपना इलाज नहीं करा सकते, उनके लिए हमने मेडिकल फंड में दान दिया है.

Advertisement
अमेरिकी NRI डॉक्टर ने शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट को दिया दान. अमेरिकी NRI डॉक्टर ने शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट को दिया दान.

नितिन मिराणे

  • शिरडी,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

अमेरिका में रह रहे NRI डॉक्टर ने महाराष्ट्र स्थित श्री साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट को 50 हजार डॉलर (करीब 42 लाख रुपए से ज्यादा) दान किए हैं. अमेरिकी NRI डॉक्टर अखिल शर्मा का कहना है कि उनकी मनोकामना पूरी हुई है. पूरा परिवार साईंबाबा के प्रति अगाध श्रद्धा रखता है. उनका विश्वास है कि जिंदगी में आने वाली हर मुश्किल को साईंबाबा ने दूर किया है. उन्होंने कहा कि इस रकम से जरूरतमंद मरीजों का इलाज हो, यही उनकी इच्छा है.

Advertisement

डॉ. अखिल शर्मा अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से बहुत अच्छे दर्शन हुए उन्होंने कहा कि डोनेशन तो छोटी चीज है. जितना हमसे हो सका, उतना किया है. जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके, यही हमारी इच्छा है.

डॉ. अपर्णा शर्मा.

डॉ. अखिल की पत्नी अपर्णा शर्मा ने कहा कि साईंबाबा की कृपा उन पर हमेशा से रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी पंजाब से हैं. अभी हम लोग USA से आए हैं. जब मैं 16-17 साल की थी, तब मेडिकल स्कूल के लिए अप्लाई कर रही थी. पिता आर्मी में थे, उनकी पोस्टिंग गोवा में थी. रास्ते में हम लोग शिरडी में दर्शन करने आए, तभी से बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है. हमारे सभी काम बनते गए.

'जिंदगी में जो भी अच्छा होता है, लगता है कि बाबा की देन है'

Advertisement
डॉ. अखिल शर्मा.

डॉ. अपर्णा ने कहा कि बीते साल हमें यहां आना था, लेकिन कोरोना के कारण कैंसल किया. उन्होंने कहा कि बड़े बेटे को मेडिकल स्कूल में एडमिशन मिल गया है. छोटे बेटे को भी मनमाफिक जगह पर एडमिशन मिला है. जो भी लाइफ में अच्छा होता है, लगता है कि बाबा की देन है.

बाबा को इसलिए धन्यवाद कहने आए हैं. बाबा ने हर मुश्किल हमेशा दूर की है. अपर्णा ने कहा कि मैं पेशे से डॉक्टर हूं, मेरे पति भी पेडिट्रिशियन हैं. इसलिए मेडिकल फंड में हमने डोनेशन किया है. जिन पेशंट के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हों, उनकी हेल्प हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement