मुंबई: शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स की रेड, एक्ट्रेस के वकील ने किया इनकार

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े होटल बैस्टियन रेस्टोरेंट (Bastian) से संबंधित वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है. हालांकि शिल्पा ने किसी भी तरह की रेड से इनकार किया है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट पर भी रेड की गई थी (File Photo- PTI) शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट पर भी रेड की गई थी (File Photo- PTI)

अरविंद ओझा / दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. यह कार्रवाई उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट (Bastian) से संबंधित वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. हालांकि शिल्पा के वकील ने किसी भी तरह की रेड से इनकार कर दिया.

Advertisement

इसी मामले में मुंबई के अलावा बेंगलुरु में भी रेड की गई है, जहां रेस्टोरेंट और उससे जुड़ी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. आयकर विभाग को संदेह है कि होटल व्यवसाय में निवेश, आय और टैक्स भुगतान को लेकर गड़बड़ियां हो सकती हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, Bastian Hospitality कंपनी, जो मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और गोवा में Bastian नाम से क्लब और रेस्टोरेंट चलाती है, इस जांच के दायरे में है. अब तक मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में सर्च की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा प्रमोटर्स के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है. आयकर विभाग वित्तीय लेन-देन, निवेश और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहा है. फिलहाल शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

वकील ने जारी किया बयान, रेड से इनकार

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इनकम टैक्स की रेड के दावे को खारिज कर दिया. उनके वकील ने साफ किया कि ऐसा कोई एक्शन नहीं हुआ है और इन बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. एक बयान में, एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने कहा, "मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ओर से मैं यह कन्फर्म कर सकता हूं कि मेरी क्लाइंट के खिलाफ किसी भी तरह की कोई इनकम टैक्स 'रेड' नहीं हुई है. इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के फॉलोअप के संबंध में एक रूटीन वेरिफिकेशन किया जा रहा है."

उन्होंने आगे इस मामले को किसी अन्य जांच से जोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा, "जिस किसी ने भी पब्लिक में शरारतपूर्ण तरीके से यह दावा किया है कि इन बातों का कथित इकोनॉमिक ऑफेंस विंग केस से कोई लेना-देना है, उसे उचित कोर्ट में कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ेगा. मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि उनके यहां कोई इनकम टैक्स रेड नहीं हुई है."

बुधवार को रेस्टोरेंट के खिलाफ दर्ज हुआ था केस

बता दें कि बुधवार को ही बेंगलुरु पुलिस ने बैस्टियन समेत दो रेस्टोरेंट्स के खिलाफ तय समय से अधिक संचालन करने के आरोप में केस दर्ज किया था. Bastian Garden City रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जा रही है. इसके बाद चर्च स्ट्रीट इलाके में स्थित Bastian Garden City पर दर्ज मामले पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने लिखा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और प्रेरित हैं. शिल्पा ने कहा कि जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रूप देने की कोशिश की जा रही है.

रंजीत कुंद्रा ने की थी रेस्टोरेंट की शुरुआत

गौरतलब है कि Bastian Garden City रेस्टोरेंट को Bastian Hospitality संचालित करती है, जिसकी स्थापना कारोबारी रंजीत बिंद्रा ने की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने साल 2019 में इस वेंचर में निवेश किया था. इसी बीच, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी चर्च स्ट्रीट स्थित Bastian पब पर छापा मारा. हालांकि इस कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई. अब जानकारी मिली है कि शिल्पा के मुंबई स्थित घर पर भी रेड हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement