'PM मोदी मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं...', महाराष्ट्र में केंद्र पर बरसे शरद पवार

महाराष्ट्र के बीड़ में NCP नेता शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी संसद में 3-4 मिनट ही मणिपुर के मुद्दे पर बोले. वे इसे लेकर गंभीर नहीं हैं. साथ ही कहा कि अभी जो लोग सत्ता में हैं वे केवल समुदायों और जातियों को विभाजित कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में हिंसा हो रही है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि कुछ खाद्य पदार्थ भी सस्ते नहीं रह गए हैं.

Advertisement
शरद पवार (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)

अभिजीत करंडे

  • बीड़,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

NCP नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के बीड़ में रैली की. इस दौरान उन्होंने मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. शरद पवार ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है, वह राज्य चीन की सीमा से सटा हुआ है. हमें वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है,. लेकिन सरकार हिंसा पर काबू पाने में पूरी तरह से फेल है. मणिपुर में 2 समुदाय लड़ रहे हैं. लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घरों में आग लगाई जा रही है, लोग मर रहे हैं और महिलाओं को निर्वस्त्र कर खुलेआम सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. यह सबसे खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था और लोगों का विश्वास हासिल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Advertisement

पवार ने कहा कि संसद में पीएम सिर्फ 3-4 मिनट ही मणिपुर के बारे में बोले. वे इसे लेकर गंभीर नहीं हैं. वे दूसरों की सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में उन्होंने क्या किया, ये सभी ने देखा है. हमने जिन्हें हाथों में सत्ता सौंपी, वह उसे ठीक से नहीं चला पा रहे हैं.

शरद पवार ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों ठाणे में एक दिन में 18 लोगों की मौत हो गई, वो भी अस्पताल में. ये हाल बना दिया है महाराष्ट्र का. लेकिन अब इसे रोकने का समय आ गया है. शरद पवार ने कहा कि सरकार में बैठे लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि विपक्ष के लोगों को जेल में डाला जा रहा है. लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि ये सब लंबे समय तक नहीं चलेगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी जो लोग सत्ता में हैं वे केवल समुदायों और जातियों को विभाजित कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में हिंसा हो रही है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि कुछ खाद्य पदार्थ भी सस्ते नहीं रह गए हैं, लेकिन सरकार उस स्थिति को नियंत्रित करने में फेल है. 

NCP नेता ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते हैं कि अब मैं बूढ़ा हो गया हूं, फिर तुमने क्या देखा? अगर आप सत्ता में शामिल होना चाहते हैं, तो आप जा सकते हैं, लेकिन आप लोगों को उन लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा, जिन्होंने आपके लिए वोट किया है. 2019 आप बीजेपी के खिलाफ लड़े और अब उनसे हाथ मिला लिया है, लेकिन अगले चुनाव में लोग निर्णय लेंगे.

शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले से कहा  कि मैं वापस आऊंगा', लेकिन उसी अंदाज में जैसे हमारे पूर्व सीएम देवेंद्र ने कहा था. वह आए, लेकिन सीएम के तौर पर नहीं. इसलिए मैं आऊंगा कहने से पहले देवेन्द्र फड़नवीस को याद कर लें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement