सातारा: एकतरफा प्यार में सनकी ने नाबालिग छात्रा पर की चाकू से हमले की कोशिश, Video Viral

सातारा के बसप्पा पेठ क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा पर एक युवक ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. एकतरफा प्यार में युवक आर्यन वाघमले ने लड़की का गला दबाने और चाकू दिखाने की कोशिश की. समय रहते लोगों और पुलिस ने छात्रा को बचा लिया. आरोपी पर पोक्सो, आर्म्स और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला किया  (Photo: Screengrab) युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला किया (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • सातारा,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

सातारा शहर के बसप्पा पेठ में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई. जहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. घटना दोपहर करीब 4 बजे की है. आरोपी युवक का नाम आर्यन वाघमले है.

आर्यन पहले इसी इलाके में रहता था और वहीं रहने वाली छात्रा को पसंद करता था. जब लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने आर्यन को समझाया था. इसके बाद वह कुछ समय के लिए शांत हो गया.

Advertisement

एकतरफा प्यार में नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला

सोमवार को आर्यन फिर से छात्रा की बिल्डिंग के पास देखा गया. जैसे ही छात्रा स्कूल से लौटी, वह उसके पास पहुंचा. उसने पहले बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़की घबरा गई. तभी आर्यन ने चाकू निकाला और लड़की का गला दबाने लगा.

इससे लड़की डरकर चिल्लाने लगी. आसपास के लोग और बिल्डिंग के निवासी बाहर आ गए. आर्यन चाकू दिखाकर सबको पीछे हटने को कहता रहा. घटना की सूचना मिलते ही सातारा शहर पुलिस मौके पर पहुंची. करीब 15 मिनट तक स्थिति तनावपूर्ण रही. फिर एक व्यक्ति और पुलिस ने मिलकर लड़की को सुरक्षित छुड़ाया और आर्यन को पकड़ लिया.

आरोपी युवक को पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- सक्लेन मुलानी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement