आठ घंटे पहले जन्मी बेटी, स्ट्रेचर पर पत्नी... तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान की अंतिम विदाई में फफक पड़े लोग

महाराष्ट्र के सातारा में जब भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को अंतिम विदाई दी गई, तो पूरा गांव खामोश हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले जवान की पत्नी को अस्पताल से स्ट्रेचर पर पति के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जबकि उनकी सिर्फ 8 घंटे पहले जन्मी बेटी भी पिता को आखिरी बार देखने गोद में लाई गई. सेना की सलामी, बिलखते परिजन... यह दृश्य देख पूरा शहर फफक पड़ा.

Advertisement
आठ घंटे पहले बेटी को दिया जन्म, स्ट्रेचर पर पति के अंतिम दर्शन को पहुंची पत्नी. (Photo: Screengrab) आठ घंटे पहले बेटी को दिया जन्म, स्ट्रेचर पर पति के अंतिम दर्शन को पहुंची पत्नी. (Photo: Screengrab)

अभिजीत करंडे

  • सातारा,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

महाराष्ट्र के सातारा के आरे दरे गांव में ऐसी कहानी सामने आई, जिसने लोगों को रुला दिया, आंखें नम हो गईं. हर चेहरा बुझा हुआ, हर आंख नम और हर दिल किसी अनकहे दर्द से भरा हुआ था. गांव की गलियों से जब तिरंगे में लिपटा एक पार्थिव शरीर गुजर रहा था, तो लोग हाथ जोड़कर सिर झुकाए खड़े थे. यह अंतिम यात्रा भारतीय सेना के वीर जवान प्रमोद जाधव की थी, उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही थी. यह वीर जवान अपने परिवार की खुशियों के बीच से अचानक मौत के आगोश में चला गया.

Advertisement

प्रमोद जाधव कुछ ही दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे. उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं. हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा था, जब घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजेगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक दर्दनाक सड़क हादसे ने प्रमोद जाधव की जिंदगी छीन ली. जिस घर में खुशियां आने वाली थीं, वहां मातम पसर गया.

यहां देखें Video...

प्रमोद जाधव के निधन के कुछ ही घंटों बाद उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. पिता इस दुनिया से जा चुके थे और बेटी ने इस दुनिया में कदम रखा. यह जीवन और मृत्यु का ऐसा टकराव था, जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया. जिस बच्ची को अपने पिता की बाहों में झूलना था, वह जन्म लेते ही अनाथ हो गई.

यह भी पढ़ें: 5 साल की बेटी ने शहीद को दी मुखाग्नि, पूछा- पापा को कहां ले जा रहे

Advertisement

गांव में लोगों को पता चला तो मातम पसर गया. जब सेना और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई, तो हर आंख नम थी. सबसे दिल को चीर देने वाला पल तब आया, जब प्रमोद जाधव की पत्नी को अस्पताल से सीधे स्ट्रेचर पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. अभी-अभी डिलीवरी हुई थी, शरीर बेहद कमजोर था, लेकिन पति को आखिरी बार देखने के लिए उन्हें वहां लाया गया. आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, होंठ कांप रहे थे और दिल उस दर्द को सहने की कोशिश कर रहा था, जिसे शब्दों में बयान करना नामुमकिन है.

जो दृश्य इसके बाद सामने आया, उसने हर शख्स को रुला दिया. सिर्फ 8 घंटे पहले जन्मी मासूम बेटी को गोद में लेकर उसे उसके पिता के पास लाया गया. नन्ही सी बच्ची, जिसे अभी दुनिया की कोई समझ नहीं थी, तिरंगे में लिपटे अपने पिता के सामने थी. वह पिता, जिसने देश की सेवा की, लेकिन अपनी बेटी को कभी गोद में नहीं उठा सका. इस दृश्य को देखकर मौजूद बुजुर्गों की आंखों से आंसू बह निकले. कोई अपने आंसू पोंछ रहा था, तो कोई नजरें झुकाए खड़ा था.

यह भी पढ़ें: बेटे के पहले जन्मदिन पर शहीद को दी गई अंतिम विदाई, सलाम करने उमड़ा जनसैलाब

Advertisement

सेना की ओर से राजकीय सम्मान के साथ प्रमोद जाधव को सलामी दी गई. बंदूकों से हवा में चली सलामी की आवाज गूंज रही थी, लेकिन उस गूंज में एक परिवार की टूटती हुई दुनिया भी सुनाई दे रही थी. गांव के लोग, रिश्तेदार, प्रशासनिक अधिकारी... सभी की आंखें नम थीं.

प्रमोद जाधव एक सैनिक होने के साथ एक पति थे, एक होने वाले पिता थे और अपने माता-पिता की उम्मीद थे. उनके जाने से एक परिवार उजड़ गया. उनकी बेटी अब बिना पिता के बड़ी होगी, पत्नी को जिंदगी भर उस खालीपन के साथ जीना होगा, और माता-पिता को अपने बेटे की यादों के सहारे जिंदगी काटनी पड़ेगी. आज सातारा का आरे दरे गांव शोक में डूबा है. 

सातारा की मिट्टी के सपूत प्रमोद जाधव, जिन्होंने देश की सेवा की... बलिदान, उनका समर्पण और उनकी कहानी हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. एक पिता जो अपनी बेटी को देख नहीं सका, एक पति जो अपनी पत्नी के हाथ थाम नहीं सका... हर शख्स इस वीर सपूत को नम आंखों से सलाम कर रहा था.

(इम्तियाज मुजावर के इनपुट्स के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement