महाराष्ट्रः नीरा भीमा सुरंग में 300 फीट गहराई में गिरे किसान, क्रेन के सहारे किया जा रहा रेस्क्यू

पुणे जिले के इंदापुर तालुका में एक सुरंग में दो किसान गिर गए. इस घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और किसानों की तलाश शुरू की गई. फिलहाल बड़ी क्रेन की मदद से सुरंग में किसानों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
नीरा भीमा सुरंग में किसानों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू. नीरा भीमा सुरंग में किसानों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू.

वसंत मोरे

  • बारामती,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

एक तरफ जहां उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पुणे जिले के इंदापुर में नीरा भीमा सुरंग में दो किसान जा गिरे. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. मौके पर बड़ी क्रेन मंगवाई गई है, जिसकी मदद से दोनों किसानों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जल स्थिरीकरण के टनल में किसान उतरे थे, इस दौरान वे 300 मीटर की गहराई में जा गिरे. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा इंदापुर तालुका में काझड़ गांव के पास हुआ है. भादलवाड़ी और तावशी के बीच नीरा और भीमा नदियों को जोड़ने के लिए एक सुरंग का काम चल रहा है. इस सुरंग में किसान अनिल नरूटे और रतिलाल नरूटे उतरे थे. दोनों इलेक्ट्रिक पंप से सुरंग से अपने खेतों की सिंचाई करना चाहते थे.

सुरंग में उतरते बिगड़ा संतुलन, 300 मीटर गहराई में जा गिरे किसान

जब दोनों किसान सुरंग में उतरे तो संतुलन खो बैठे और अंदर जा गिरे. इस घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो तुरंत सुरंग का काम कर रहे ठेकेदारों से संपर्क किया गया. इसके बाद मौके पर बड़ी क्रेन मंगवाई गई. क्रेन की मदद से दोनों किसानों की तलाश की जा रही है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement