पुणे: LPG सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद तहस नहस हुई दुकान, सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखरा सामान

पुणे में घरेलू उपकरण, रसोई का सामान और मोबाइल फोन बेचने वाली की दुकान में आग लगने के बाद ये ब्लास्ट हुआ. धमका इतनी तेज था कि दुकान की शटर और दीवारें गिर गईं. दुकान का सामान सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया. इतना ही नहीं जिस इमारत में दुकान थी, उसकी भी खिड़कियां टूट गईं. आग में एक दोपहिया वाहन भी जल गया. 

Advertisement
पुणे में दुकान में लगी आग पुणे में दुकान में लगी आग

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

पुणे में एक दुकान में आग लगने के बाद LPG सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद सड़क पर फैले मलबे को साफ किया गया.

बताया जा रहा है कि हादसा पुणे के सतारा रोड पर स्थित डी मार्ट शॉपिंग सेंटर के पास हुआ. यहां एक दुकान में आग लगने के बाद  सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. घटना सोमवार तड़के 3 बजे की है. इस हादसे में 2 लोग जख्मी हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.  
 

Advertisement
सड़क पर बिखरा पड़ा सामान

 


बताया जा रहा है कि घरेलू उपकरण, रसोई का सामान और मोबाइल फोन बेचने वाली की दुकान में आग लगने के बाद ये ब्लास्ट हुआ. धमका इतनी तेज था कि दुकान की शटर और दीवारें गिर गईं. दुकान का सामान सड़क पर 100 फीट दूर तक बिखर गया. इतना ही नहीं जिस इमारत में दुकान थी, उसकी भी खिड़कियां टूट गईं. आग में एक दोपहिया वाहन भी जल गया. 
 

 

ब्लास्ट इतना भीषण था कि दुकान का सामान सड़क पर बिखर गया. आग पर काबू पाने के बाद सड़क को साफ किया गया. हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद हर तरफ सड़क पर मलबा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement