पुणे: BJP विधायक के बेटे की कार से एक्सीडेंट के बाद बिजनेसमैन की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया, FIR दर्ज

अहमदनगर जिले के पारनेर तालुका में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होटल व्यवसायी नितिन शेलके की मौत हो गई. हादसे में बीजेपी विधायक सुरेश धस के बेटे सागर धस की SUV तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल से टकरा गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.

Advertisement
एक्सीडेंट में बिजनेसमैन की मौत, बीजेपी विधायक का बेटा हिरासत में एक्सीडेंट में बिजनेसमैन की मौत, बीजेपी विधायक का बेटा हिरासत में

ओमकार

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

अहमदनगर जिले के पारनेर तालुका में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय होटल बिजनेसमैन नितिन प्रकाश शेलके की जान चली गई. यह हादसा रात करीब 10:30 बजे जटेगांव फाटा इलाके में हुआ जब शेलके अपनी मोटरसाइकिल से यू-टर्न ले रहे थे.

चश्मदीदों ने बताया कि, इसी दौरान एक तेज रफ्तार MG Gloster SUV (MH 23 BG 2929) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि यह SUV सागर धस चला रहे थे, जो कि बीजेपी विधायक सुरेश धस के बेटे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुणे: इमारत की खिड़की से लटकी 4 साल की बच्ची, पड़ोसियों ने ऐसे बचाई जान

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नितिन शेलके को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

घटना की सूचना मिलते ही सुपा पुलिस मौके पर पहुंची और सागर धस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल लिया गया है.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी 'छांगुर बाबा' का एक और खेल! फंसने लगा तो कोर्ट क्लर्क की बीवी के नाम कर दी पुणे के लोनावला की प्रॉपर्टी

Advertisement

मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

एसपी सोमनाथ घर्गे ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि हादसे के वक्त आरोपी नशे में था या नहीं. बताया जा रहा है कि नितिन शेलके के पिता और चाचा की भी सालों पहले इसी स्थान पर सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. अब एक ही स्थान पर बेटे की भी जान जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement