MP में चल रही थी गैर-कानूनी हथियार बनाने वाली यूनिट... पुणे पुलिस ने छापा मारकर 36 लोगों को पकड़ा

पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी में अवैध हथियार बनाने और तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बड़वानी के उमरती गांव में की गई इस कार्रवाई में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि हथियार बनाने वाली दर्जनों भट्टियों को नष्ट कर दिया गया. तीन हफ्तों से पुणे में देसी पिस्तौल मिल रही थीं. इसके सुराग जब एमपी से जुड़े मिले, तो पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
अवैध हथियार बनाने के आरोप में 36 आरोपी पकड़े गए. (Photo: Representational) अवैध हथियार बनाने के आरोप में 36 आरोपी पकड़े गए. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी में चल रहे एक बड़े अंतरराज्यीय अवैध हथियार निर्माण और तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसी के साथ 36 लोगों को पकड़ा गया है. यह कार्रवाई तब की गई, जब पिछले तीन हफ्तों में पुणे में लगातार देशी पिस्तौलें बरामद हो रही थीं और उनकी सप्लाई के तार एमपी से जुड़े पाए गए थे. इसी के बाद पुणे और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़वानी के उमरती गांव में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुणे में विमानतल और कालेपाडल पुलिस थानों में दर्ज मामलों की जांच के दौरान हथियार सप्लाई के कई इनपुट मिले. इन्हीं इनपुट्स के आधार पर 105 पुलिसकर्मियों की टीम एमपी पहुंची और छापेमारी की गई. इस दौरान गांव में छिपाई गई 50 अवैध भट्टियां मिलीं, जहां बड़ी मात्रा में देसी कट्टे और पिस्तौलें तैयार की जा रही थीं. पुलिस ने हथियार निर्माण यूनिट को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में पुणे से 21 पिस्तौलें बरामद की गई थीं. जब आरोपियों से पूछताछ हुई तो पता चला कि हथियार एमपी के बड़वानी जिले से मंगाए जा रहे थे. इसके बाद ही एक बड़े पैमाने पर कार्रवाई की योजना बनाई गई. छापेमारी में 36 लोगों को पकड़ा गया है. वहीं हथियारों की सप्लाई चेन की गहन जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार सप्लाई गैंग का भंडाफोड़, सिपाही के नाबालिग बेटे समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह कोई सामान्य स्थानीय स्तर की फर्जी फैक्ट्री नहीं थी, बल्कि एक संगठित नेटवर्क था, जिसमें कई लोग शामिल थे. हथियार तैयार कर इन्हें महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बेचा जा रहा था. पुलिस अब उन सप्लायरों और खरीदारों पर भी नजर रख रही है, जो इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. संयुक्त सीपी शर्मा ने कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि कई और लोग इस रैकेट में शामिल हैं. जांच जारी है और जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस ने दोनों राज्यों में मिलकर आगे भी संयुक्त अभियान जारी रखने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement