महाराष्ट्र के पुणे के लुल्ला नगर चौक स्थित मार्वल विस्टा बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान का रेस्टोरेंट है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंच गईं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुणे शहर के लुल्ला नगर इलाके में मार्वल विस्टा बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई थी. मार्वल विस्टा की सातवीं मंजिल पर स्थित वेजीटा रेस्तरां में आग लगी थी. सुबह करीब 8.15 बजे आग लगी, जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गई थी.
कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग लगने से रेस्टोरेंट को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत की बात है कि किसी तरह की कैजुअलिटी नहीं हुई है.
पंकज खेळकर