पुणे: बस में लगी आग बुझाते वक्त झुलसा दमकल कर्मी, हालत गंभीर

पुणे में देर रात 2:08 बजे दमकल विभाग को फोन आया कि जेजूरी से मुंबई जा रही एक निजी बस में आग लग गई है. मौके पर दमकल विभान ने गाड़ियां भेजी. आग को बुझाते समय दमकल कर्मी गजानन पथरुडकर घायल हो गए. उनका शरीर 20 से 22 प्रतिशत तक जल चुका है. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
 सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • आग पर काबू पाते समय झुलसा दमकल का कर्मचारी
  • दमकल कर्मी का शरीर 20 से 22 प्रतिशत तक जला

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को निजी बस में लगी आग बुझाने के दौरान 54 वर्षीय दमकल कर्मी घायल हो गया. घटना मुंबई बेंगलुरु हाईवे की है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायल गजानन पथरुडकर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि गजानन कोथरुड फायर ब्रिगेड के साथ काम करते हैं. रविवार को उनका जन्मदिन भी है. और इसी दिन ड्यूटी के दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया. अधिकारी ने बताया, ''देर रात 2:08 बजे दमकल विभाग को फोन आया कि जेजूरी से मुंबई जा रही एक बस में आग लग गई है. मौके पर दमकल विभान ने गाड़ियां भेजी. तभी आग को बुझाते समय गजानन घायल हो गए. उनका शरीर 20 से 22 प्रतिशत तक जल चुका है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.''

Advertisement

अहमदाबाद के कारखाने में लगी आग

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में भी रविवार को एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना संतेज इलाके की है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में अचानक से एक विस्फोट हुआ जिसके बाद आग चारों तरफ फैल गई.

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

उन्होंने बताया कि उन्हें देर रात 2 बजे कारखाने में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. अधिकारी ने बताया, ''जब हम यहां पहुंचे तो आग काफी ज्यादा फैल गई थी. हमने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है. लेकिन अभी भी आग बुझाने का काम जारी है.''

Advertisement

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए अठारह दमकल गाड़ियों को एक रिमोट-नियंत्रित फायर रोबोट के साथ घटनास्थल पर भेजा गया था. जिसका इस्तेमाल उन क्षेत्रों के लिए किया जाता है जहां मैन्युअल रूप से काम करना संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement