पुणे: हाई-प्रोफाइल 'रेव पार्टी' कांड से सियासी भूचाल! पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद समेत सात गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रही कथित 'ड्रग पार्टी' पर रविवार तड़के छापा मारकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवळकर भी शामिल हैं.

Advertisement
रेव पार्टी करते पकड़े गए एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर- (Photo: ITG) रेव पार्टी करते पकड़े गए एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर- (Photo: ITG)

ओमकार

  • पुणे,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रही कथित 'ड्रग पार्टी' पर रविवार तड़के छापा मारकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवळकर भी शामिल हैं. इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सूत्रों ने पार्टी में एक महिला विधायक के पति की मौजूदगी का भी खुलासा किया है. कुख्यात सट्टेबाज निखिल पोपटानी के भी इस आयोजन से जुड़े होने की खबर है. फिलहाल सभी सात आरोपियों को अदालत ने 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

ड्रग्स, शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी
पुलिस के अनुसार, यह छापा पुणे के पॉश इलाके खराड़ी में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में मारा गया, जहां ड्रग्स, शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां रेव पार्टी आयोजित की जा रही है. इसके बाद रविवार तड़के करीब 3:30 बजे छापा मारा गया.

ये लोग भी पकड़ाए
पुणे पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) निखिल पिंगले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तलाशी के दौरान 2.7 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ, 70 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक हुक्का पॉट, हुक्का फ्लेवर और बीयर व शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें प्रांजल खेवळकर, निखिल पोपतानी, समीर सय्यद, श्रीपद यादव, सचिन भोम्बे, ईशा सिंह और प्राची शर्मा के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इन सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

राजनीतिक बयानबाजी शुरू
इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयान भी आने लगे हैं. एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या यह कार्रवाई किसी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.

गौरतलब है कि खडसे की बेटी रोहिणी खडसे एनसीपी (एसपी) महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनके पति की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरमा गई है.

शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए संदेश है जो सरकार के खिलाफ बोलते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement