VIDEO: बार-बार कट रही थी बिजली, गुस्साए लोगों ने जाकर पावर सब स्टेशन में लगा दी आग

अमरावती जिले के वलगांव बिजली उपकेंद्र में दो अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर टेबल को आग के हवाले कर दिया और ऑपरेटर पर हमला करने की कोशिश की. बिजली आपूर्ति में बार-बार बाधा और अधिकारियों की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा हिंसक रूप ले बैठा. घटना का वीडियो वायरल हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
 पावर सब स्टेशन में लगा दी आग पावर सब स्टेशन में लगा दी आग

धनंजय साबले

  • अमरावती,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में वलगांव स्थित बिजली उपकेंद्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. बार-बार बिजली गुल होने और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से नाराज़ होकर दो अज्ञात युवकों ने उपकेंद्र में घुसकर टेबल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. साथ ही, वहां ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की गई.

जानकारी के अनुसार, रेवसा गांव में शुक्रवार रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी. ग्रामीणों ने कई बार जूनियर इंजीनियर और एग्जक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने उपकेंद्र का रुख किया, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. इस अनदेखी से नाराज़ कुछ युवकों ने उपकेंद्र में हंगामा कर दिया.

Advertisement

आक्रोशित युवकों ने दफ्तर में पेट्रोल छिड़ककर टेबल को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान ऑपरेटर पर हमला करने की कोशिश भी की गई, हालांकि वह बाल-बाल बच गया. आगजनी की इस घटना से उपकेंद्र में कुछ समय के लिए कामकाज बाधित हो गया और फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक टेबल पर पेट्रोल डालकर आग लगाते नजर आ रहे हैं. वलगांव पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिनमें आगजनी, सरकारी कार्य में बाधा डालना और हत्या के प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement