बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शुभम के घर से खाली हाथ लौटी पुलिस, दरवाजे पर लगा था ताला

मुंबई में शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने वाला आरोपी शुभम लोणकर गायब है. पुलिस की टीम जब शनिवार की रात को ही अकोला में उसके घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था. शुभम को बीते फरवरी महीने में ही हथियार के साथ पकड़ा गया था. दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था.

Advertisement
फेसबुक पोस्ट लिखने वाला शुभम फरार फेसबुक पोस्ट लिखने वाला शुभम फरार

धनंजय साबले

  • अकोला,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अकोला जिले के अकोट तालुका के रहने वाले शुभम लोणकर के पुस्तैनी गांव निवरी बृद्रुक में उसके घर जब पुलिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला और वहां कोई भी मौजूद नहीं था.

फेसबुक पोस्ट लिखने वाला गायब

Advertisement

इस हाई प्रोफाइल हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी लेने वाले शख्स का नाम शुभम लोणकर बताया जा रहा है. हालांकि फेसबुक पर उसने अपना नाम शुब्बू लोणकर लिख रहा है. पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी फरवरी 2024 में शुभम पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था. अकोला पुलिस ने उससे तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.

शुभम के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि, अकोला पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

इस मामले में अकोट डिवीजन के एसीपी अमोल मित्तल ने  बताया कि हमारी कार्रवाई उसके फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि रात में ही हमने उसके गांव जाकर घर की तलाशी ली लेकिन फेसबुक पोस्ट उसी ने की है या किसी और ने इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसके बावजूद हम इस घटना के आरोपियों की जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

हत्या के बाद एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वो सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्ट की पुष्टि नहीं की है.

शनिवार की रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तीन की संख्या में आए शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त गोलियां चलाई जब वो अपने दफ्तर से निकल कर कार में बैठ रहे थे.

इसमें दो को पकड़ लिया गया है जबकि एक फरार है. सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लैविश इफ्तार पार्टियों को लेकर जाने जाते थे. कई ए-लिस्ट सेलेब्रिटीज का उनके घर आना जाता था. 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement