जमीन में गढ़ा हुआ धन निकालने वाले कुछ लोगों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जमीन में गढ़ा हुआ धन निकालने के लिए तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं और उनके साथ 10-12 साल का बच्चा भी है. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने पांच युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मामला अमरावती के नंदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के महुली जहांगीर गांव का है. बुधवार की रात को गांव में रहने वाली महिला के घर में कुछ लोग पहुंचे थे. उसके साथ एक 10-12 साल का बच्चा भी था. पुलिस को सूचना मिला थी कि महिला के घर पर पहुंचे लोग जमीन में गढ़ा धन निकालने के लिए तांत्रिक क्रिया कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची. महिला के घर पहुंची तो देखा कि घर में कोई नहीं है.
महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार
जमीन में खुदाई करने के लिए सब्बल (लोहे की छड़ें) रखी हुई हैं. घर की बाथरूम में तंत्र-मंत्र किए जाने के भी सबूत पुलिस को वहां पर मिले. तलाश लिए जाने पर घर में ही छुपा हुआ सुखदेव महाराज पटोरकर हिरासत में लिया गया. सामने आया कि उसने ही यह तंत्र-मंत्र किया है. सुखदेव के बताने पर घर के आस-पास छुपे उसके साथियों और एक महिला को भी हिरासत में लिया गया. गांववालों ने पुलिस को बताया था कि लोगों के साथ बच्चा भी था, लेकिन पुलिस को वह बच्चा कहीं नजर नहीं आया. इसके बाद पुलिस सभी को पकड़ कर अपने साथ ले गई.
मामले में की जा रही आगे की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र नरबलि व अन्य अमानवीय निष्ठा व अघोरी प्रथम एवं जादू टोना प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 3 और अल्पविक न्याय व संरक्षण अधिनियम धारा 75 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इन लोगों से पूछताछ के दौरान बच्चे के बारे में जानकारी मिली है. बच्चे के परिजनों से भी संपर्क किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पंकज खेळकर