प्लेन में यात्री का उत्पात, दरवाजा खोलने लगा तो हाथ-पैर बांधे गए, फिर दिया गया इंजेक्शन

एअर इंडिया के विमान में एक शख्स ने इस कदर उत्पात मचाया कि उसे आसमान में ही इंजेक्शन लगाकर बेहोश करना पड़ा. आरोपी ने न केवल विमान में सिगरेट पी, बल्कि सहयात्री की पिटाई तक कर दी और चलते विमान का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में जमकर उत्पात मचाया है.करुणाकान्त द्विवेदी नाम के इस शख्स को मुम्बई की सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एअर इंडिया की सीनियर क्रू मेंबर शिल्पा मिश्रा ने द्विवेदी के खिलाफ जो FIR दर्ज कराई है उसमें लगे आरोप बेहद गंभीर हैं.शिल्पा के मुताबिक, एअर इंडिया के AI 130 विमान ने 10 मार्च को, लंदन के समयानुसार रात 9.30 बजे मुम्बई के लिए उड़ान भरी लेकिन कुछ देर में फ्लाइट के टॉयलेट से धुआं निकलने की वजह से अलार्म बजने लगा.

Advertisement

विमान में पीने लगा सिगरेट
शिल्पा ने बाकी क्रू मेंबर के जरिये टॉयलेट के दरवाजे को खोला तो द्विवेदी नाम का यात्री सिगरेट पी रहा था.द्विवेदी को ऐसा करने से मना किया गया और इस बारे में पायलट को भी बताया गया. सबने आरोपी को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह उल्टा क्रू मेंबर्स के साथ ही बदसलूकी करने लगा. किसी तरह क्रू मेंबर्स ने उसकी सिगरेट और लाइटर ले लिया और फिर पैसेंजर पर बैठा दिया.

सहयात्री की पिटाई
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.द्विवेदी  थोड़ी देर के बाद अचानक से उठा और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश शुरू कर दी. उसकी इस हरकत से विमान में सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में आ गई.एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की तो द्विवेदी ने उसकी पिटाई कर दी और उसी पर अचानक से लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए.यात्री की इस हरकत से सभी यात्री हैरान रह गए.

Advertisement

इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश
 क्रू मेंबर्स ने जैसे ही द्विवेदी की ये हरकत देखी तो वो भी हैरान रह गए. उन्होंने बाकी यात्रियों के साथ मिलकर द्विवेदी को पकड़ा और मजबूरन उसके हाथ पैर बांधकर उसे एक सीट पर बैठा दिया.लेकिन उसके बावजूद, द्विवेदी ने आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में हाथ पैर मारना शुरू कर दिया. ऐसे में फ्लाइट में मौजूद एक क्रू मेंबर, जो डॉक्टर थे उनके जरिये द्विवेदी को Diaz tan Intra Insular नाम के दो इंजेक्शन दिए गए. आख़िरकार 11 मार्च को विमान जब  मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो क्रू मेंबर्स और सुरक्षाकर्मी द्विवेदी को पकड़कर सहार एयरपोर्ट ले गए. यहां उसके खिलाफ़  भारतीय दंड संहिता  की धारा 336 सहित विमान अधिनियम  1937 की धारा 21 ,22,25 के तहत FIR दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement