पालघर: एक घंटे में 5 हादसे, नई सड़क पर कई बाइक सवार फिसले, गिरने से 10-12 लोग घायल- VIDEO

पालघर के बोईसर सिडको बायपास रोड पर महज़ दो घंटे में पांच बाइक हादसों से हड़कंप मच गया. नए बने कॉन्क्रीट रोड पर जमा कीचड़ हादसों की वजह बना. सीसीटीवी फुटेज में बाइक स्लिप होती नजर आईं. 12 से 13 लोग मामूली घायल हुए. स्थानीयों ने घटिया सड़क निर्माण पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
पालघर में नई सड़क पर एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे. (Photo- Screengrab) पालघर में नई सड़क पर एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पालघर के बोईसर सिडको बायपास रोड पर शनिवार को महज़ दो घंटे में पांच बाइक हादसे हो गए. बताया जा रहा है कि हाल ही में बने कॉन्क्रीट रोड पर कीचड़ जमा हो जाने से बाइक लगातार स्लिप हो रही हैं. सभी हादसे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं, जिनमें 12 से 13 बाइक सवार मामूली रूप से घायल हुए.

गनीमत रही कि कोई बड़ी जानहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटिया सड़क निर्माण के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

Advertisement

हादसों की बढ़ती घटनाओं को लेकर बोईसरवासियों में आक्रोश है और लोगों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया और जमा कीचड़ को समय पर नहीं हटाया गया, तो भविष्य में गंभीर हादसे हो सकते हैं. (इनपुट- हुसैन खान)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement