नदी में जहरीला पदार्थ फेंकने से मना करने पर शख्स की हत्या, 3 युवकों ने पीट-पीटकर ले ली जान

पालघर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग ने नदी में जहरीला पदार्थ फेंकने से मना किया तो तीन लोगों ने उसकी हत्या पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पालघर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational ) पालघर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पालघर,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक नदी में ज़हरीला पदार्थ फेंकने पर आपत्ति जताने पर तीन लोगों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक एजेंसी के मुताबिक घटना सोमवार को हुई और पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित, मोखदा तालुका के सतुरली गांव निवासी नवसु लडक्या फुफाने ने तीन लोगों द्वारा वैतरणा नदी में मछली मारने के लिए ज़हरीला पदार्थ फेंकने पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ ​​जीतू जयराम पाटिल (31), रितेश उर्फ ​​गुड्डा तुकाराम पाटिल (23) और प्रमोद उर्फ ​​पन्या चिंतामन वारघाडे (25) के रूप में हुई है. ये सभी सतुरली के निवासी हैं. बाद में उन्होंने पीड़ित से झगड़ा किया.

यह भी पढ़ें: पालघर में पत्नी की प्रताड़ना से दुखी शख्स ने की खुदकुशी, पिता पर भी लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने आरोपियों को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया, "तीनों लोगों ने पीड़ित और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज की और उन पर लकड़ी के डंडों से हमला किया. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित को रस्सी से बांध दिया. उसे घसीटते हुए गांव ले गए और तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई."

Advertisement

पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर मोखदा पुलिस स्टेशन में तुरंत हत्या और संबंधित अपराधों का मामला दर्ज किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement