महाराष्ट्र: कार्गो शिप से टकराई मछली पकड़ने वाली नाव, पालघर में 15 नाविकों किया गया रेसक्यू

पालघर में एक बड़ा समुद्री हादसा होने से टल गया. यहां एक कार्गो शिप और मछली पकड़ने वाली नाव की ज़ोरदार टक्कर हो गई. करीब 17 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और दर्जन भर नाविकों की जान बचाई गई.

Advertisement
पालघर तट पर कार्गो शिप और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर से मचा हड़कंप (Photo: Representational/Pixabay) पालघर तट पर कार्गो शिप और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर से मचा हड़कंप (Photo: Representational/Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पालघर तट पर एक कार्गो शिप और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर से हड़कंप मच गया. हालांकि, पास की दो नावों की समय पर मदद से 15 नाविकों की जान बच गई और एक बड़ी समुद्री त्रासदी टल गई. यह जानकारी एक जिला अधिकारी ने शनिवार को दी.

यह टक्कर 14 अगस्त की रात समुद्र तट से करीब तीन नौटिकल मील की दूरी पर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ‘श्री साई’ नाव पर मौजूद चार नाविक समुद्र में जा गिरे. हालांकि, वे तैरकर वापस जहाज तक लौटने में सफल रहे.

Advertisement

बचाव में जुटीं अन्य नावें

जैसे ही संकट कॉल मिला, आसपास मौजूद ‘जय साई प्रिया’ और ‘जय साई राम’ नावें तुरंत मौके पर पहुंचीं. इन नावों ने न केवल नाविकों को बचाया बल्कि क्षतिग्रस्त नाव को भी सुरक्षित करने में मदद की. दोनों नावों ने मिलकर क्षतिग्रस्त नाव को खींचकर मुरबे बंदरगाह की ओर ले जाने की कोशिश शुरू की.

तूफान और लहरों से जूझती नाव

रात 10:30 बजे से शुरू हुआ यह संघर्ष तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण और मुश्किल हो गया. क्षतिग्रस्त नाव में लगातार समुद्री पानी भरता रहा. स्थिति और बिगड़ती जा रही थी.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में 40 मुस्लिम प्रत्याशी उतारेंगे प्रशांत किशोर, हिंदुओं को लेकर दिया बड़ा बयान

17 घंटे बाद सफलता

करीब 17 घंटे तक जद्दोजहद के बाद, मुरबे से दो और नावें बचाव कार्य में शामिल हुईं. सभी नावों ने मिलकर क्षतिग्रस्त नाव को 15 अगस्त दोपहर लगभग 3 बजे सतपाटी-मुरबे बंदरगाह तक सुरक्षित पहुंचाया.

Advertisement

नाव बुरी तरह क्षतिग्रस्त

अधिकारियों के अनुसार, मछली पकड़ने वाली नाव को भारी संरचनात्मक नुकसान हुआ है और वह टूटने की कगार पर थी. एक अधिकारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास के कारण 15 नाविकों की जान बच सकी और बड़े समुद्री हादसे को टाला गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement