VIDEO: तीन मजदूरों पर गिरा मशीन का ढक्कन, एक की मौत

अंबरनाथ के आनंदनगर स्थित नेलेस (वॉलमेट) कंपनी में काम करने के दौरान तीन मजदूरों पर मशीन का ढक्कन गिर गया. घायल तीनों मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अन्य दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना.

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

महाराष्ट्र के अंबरनाथ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कंपनी में काम के दौरान मशीन का ढक्कन गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

घटना आनंदनगर एमआईडीसी में नेलेस (वॉलमेट) कंपनी की है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी पाइपलाइन कंट्रोल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रेशर कंट्रोल वॉल बनाती है. मंगलवार शाम 7 बजे कुछ मजदूर वहां प्रेशर कंट्रोल वॉल में हवा भरकर उसकी जांच कर रहे थे.

Advertisement

अचानक यह वॉल फट गई और उसका ढक्कन तीन मजदूरों पर गिर गया. इससे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

मृतक के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शिवाजीनगर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है. 28 साल का श्रीकांत यहां मजदूरी का काम करता था. पीड़ित के परिजनों ने कंपनी से मुआवजे की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement