Omicron: मुंबई की मेयर बोलीं- बच्चों का टीकाकरण कराने की तैयारी पूरी, जल्द रखेंगे प्लान

मुंबई में बच्चों के वैक्सीनेशन (children's vaccination) की तैयारियां कर ली गई हैं. मुंबई की मेयर (Mayor of Mumbai) का कहना है कि एक सप्ताह में इसके बारे में पूरी जानकारी का खुलासा कर दिया जाएगा. मुंबई में मास्क न लगाने वालों पर डिजिटल तरीके से जुर्माना लगाने की भी तैयारी की जा रही है.

Advertisement
Vaccine  (Symbolic picture) Vaccine (Symbolic picture)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • एक सप्ताह में दे दी जाएगी योजना की जानकारी
  • मास्क न लगाने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

मुंबई (Mumbai) में बच्चों के वैक्सीनेशन (children's vaccination) की तैयारियां कर ली गई हैं. मुंबई की मेयर (Mayor of Mumbai) का कहना है कि एक सप्ताह में इसके बारे में पूरी जानकारी का खुलासा कर दिया जाएगा. मुंबई में मास्क न लगाने वालों पर डिजिटल तरीके से जुर्माना लगाने की भी तैयारी की जा रही है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम 2 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण कराने को तैयार है. इसके लिए ब्लू प्रिंट लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पेडनेकर ने कहा कि तैयारियों की पूरी जानकारी अगले सप्ताह तक दे दी जाएगी. बच्चों के माता-पिता के लिए यह राहत की बात है, क्योंकि मुंबई में कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है. मुंबई में बढ़ते ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूलों पर कोरोना के प्रभाव के बारे में पूछने पर पेडनेकर ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण का खाका तैयार कर लिया गया है. 

Advertisement

मास्क नहीं लगाया तो जुर्माना वसूला जाएगा

मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हमने वैक्सीन की डोज का प्रावधान किया है. एक सप्ताह में पूरे विवरण के बारे में जानकारी दे देंगे. बीएमसी मास्क न लगाने वालों पर डिजिटल तरीके से जुर्माना लगाने की योजना बना रही है. महापौर ने बाजार जाने वाले लोगों से मास्क पहनने की अपील की. मास्क नहीं लगाया तो जुर्माना वसूला जाएगा. लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए एक मार्शल रखा गया है.

'ओमिक्रॉन को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें'

मुंबई में लगाए गए नए प्रतिबंधों पर पेडनेकर ने कहा कि आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. लोगों से अपील है कि अगर आप चाहते हैं कि सरकार कड़े कदम न उठाए तो सरकार ने जो नियम लागू किए हैं, उनका पालन करें. ओमिक्रॉन को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहना और नियमों का पालन करना जरूरी है.

Advertisement

मेयर ने कहा कि ओमिक्रॉन की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीएम मोदी ने भी चिंता व्यक्त की थी. सभी राज्यों को केंद्र की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार इस मामले पर नजर रख रहे हैं. टास्क फोर्स के साथ चर्चा की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement