मुंबई: नकली नोट स्मगलिंग मामले NIA कोर्ट ने 3 आरोपियों को कैद की सजा सुनाई, लगाया जुर्माना

मुंबई में 2020 के सहार नकली मुद्रा मामले में NIA की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराया है और कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में एक मलेशियाई नागरिक को भी सजा सुनाई गई है.

Advertisement
एनआईए मुंबई कोर्ट ने नकली नोट स्मगलिंग मामले के तीन आरोपियों को दी सजा (Photo: Representational) एनआईए मुंबई कोर्ट ने नकली नोट स्मगलिंग मामले के तीन आरोपियों को दी सजा (Photo: Representational)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 2020 के सहार नकली मुद्रा केस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए कठोर कारावस की सजा सुनाई है. तीनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता, यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया गया है.

डैनिश हाजी मोहम्मद पेटीवाला और सरस्वती दत्ताराम उर्फ स्कान को 5 साल, 6 महीने और 2 दिन की सजा और छह हज़ार रुपये जुर्मना लगाया गया है. वहीं जे. कलील रहमान को 5 साल, 5 महीने और 18 दिन की सजा और 5000 जुर्माना लगाया गया है. 

Advertisement

क्या है मामला?

दरअसल ये मामला 2020 का है. मुंबई कस्टम्स विभाग को मलेशिया से आए एक पार्सल की जानकारी मिली थी. इस पार्सल में 68 हज़ार के मूल्य के नकली भारतीय नोट थे. जिन्हें गोरेगांव (वेस्ट), मुंबई में संगीता कपूर के पते पर भेजा गया था. 

जांच में सामने आया कि मुंबई निवासी डैनिश हाजी, और उनकी प्रेमिका सरस्वती, साथ ही मलेशियाई निवासी अमीर मिर्जा ने मिलकर भारत में नकली नोट तस्करी करने का प्लान बनाया था. सितंबर 2020 में अमीर मिर्जा के खिलाफ वारंट भी जारी किया था. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: पैसे को 5 गुना करने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 करोड़ के नकली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

कस्टम विभाग को बड़ी सफलता अंधेरी ईस्ट से मिली थी. यहां होटल अद्या इंटरनेशनल में डैनिश और सरस्वती रुके हुए थे. इन लोगों की यहां से दबोचा गया और पूरा मामले की सच्चाई सामने आ गई.

Advertisement

एनआईए की जांच

एनआईए की जांच में सामने आया कि डैनिस, सरस्वती और अमीर ने मिलकर भारत में नकली नोटों की तस्करी की योजना बनाई थी ताकि भारत की वित्तीय प्रणाली को अस्थिर किया जा सके. जांच में भी ये सामने आया कि नकली नोटों को असली मुद्रा के बदले बैंकिंग चैनल और डाक सेवा के माध्यम से भारत में भेजा गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement