Palghar: नेपाली युवक ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, बोरे में भरकर नदी में फेंका शव, जांच में ये बात आई सामने

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक नेपाली युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. युवती शादी का दबाव बना रही थी, आरोपी ने दो साथियों की मदद से उसे मार डाला और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पालघर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नेपाली युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम राजुकुमार वराही (24) है. वह नेपाल के धनुषा जिले का रहने वाला है. उसकी लिव-इन पार्टनर का नाम काजोल गुप्ता (26) था, जो नेपाल के जनकपुर की रहने वाली थी. दोनों पिछले ढाई साल से साथ रह रहे थे.

Advertisement

1 अप्रैल को पालघर के मोखाड़ा इलाके की वाघ नदी में एक बोरे में महिला का शव मिला. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि बोरे पर SM28 लिखा था और उसमें मटर के दाने भी मिले थे. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ऐसा बोरा हिमाचल प्रदेश के शिमला से गुजरात के वापी पहुंचा था.

नेपाली युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने वापी-सिलवासा इलाके में सूचना जारी की. इसके बाद एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि महिला को कासा इलाके के मंदिर में देखा गया था. महिला की पहचान काजोल गुप्ता के रूप में हुई, जो सिलवासा में रहती थी.

पुलिस की जांच में सामने आया कि काजोल अपने प्रेमी राजुकुमार पर शादी का दबाव बना रही थी. इससे तंग आकर आरोपी ने अपने दो साथियों- सुरेश रामशोबित सिंह (50) और बालाजी अशोक वाघमारे (34) की मदद से हत्या की साजिश रची.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

राजुकुमार 27 मार्च को काजोल के साथ ट्रेन से वापी आया. 31 मार्च को त्र्यंबकेश्वर मंदिर से लौटते समय जंगल में उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement