'देवेंद्र फडणवीस से मिलिंद नार्वेकर भी मिले थे...', महाराष्ट्र के डिप्टी CM से आधी रात मुलाकात पर धनंजय मुंडे की सफाई

शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक धनंजय मुंडे ने देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र की नवगठित एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे और देवेंद्र फडणवीस की आधी रात को हुई मुलाकात के बाद सियासी कयासों का दौर तेज हो गया था.

Advertisement
धनंजय मुंडे और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) धनंजय मुंडे और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे थे मुंडे
  • उद्धव ठाकरे के खास माने जाते हैं मिलिंद नार्वेकर

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के धनंजय मुंडे ने सत्ता परिवर्तन के बाद देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे ने देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के चंद घंटे बाद ही उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे आधी रात को देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

Advertisement

एनसीपी का बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाने वाले धनंजय मुंडे और शिंदे सरकार के डिप्टी सीएम की आधी रात को मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों नेताओं की मुलाकात में क्या बात हुई, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या शिवसेना के बाद एनसीपी में बगावत की बारी है? इस मुलाकात को लेकर अब धनंजय मुंडे ने सफाई दी है.

धनंजय मुंडे ने सफाई देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस से हमारी हालिया मुलाकात की मीडिया में काफी चर्चा हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि मुझे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे ने हालांकि इसे लेकर कुछ नहीं कहा.

उन्होंने नए स्पीकर राहुल नार्वेकर को मिलिंद संबोधित करने पर भी सफाई दी. धनंजय मुंडे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से मिलिंद नार्वेकर की मुलाकात के कारण ही नए स्पीकर को राहुल की बजाय मिलिंद संबोधित कर गया. गौरतलब है कि एनसीपी विधायक धनंजय  विधानसभा में नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई दी. इस दौरान वे नए स्पीकर को राहुल की बजाय मिलिंद नार्वेकर बोल गए थे

Advertisement

धनंजय मुंडे को जब उनकी इस गलती के बारे में बताया गया, तब उन्होंने ये अनुरोध भी किया था कि उनकी टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए. बता दें कि मिलिंद नार्वेकर की गिनती शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सबसे भरोसेमंद साथियों में होती है. मिलिंद नार्वेकर अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले राजनेताओं के साथ अच्छे संबंधों के लिए भी पहचान रखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement