महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिर होने के शक का था शक

पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय मृतक की पहचान लालसु ढींगरा वेल्डा के रूप में हुई, जो टिटोला गांव का निवासी था. वह टिटोला गांव का पुलिस का मुखबिर था. उसे नक्सलियों ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने स्थानीय ग्रामीणों को खनन स्थल पर रोजगार दिलाने में मदद की थी और पुलिस का एजेंट था. इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी (डेमो फोटो) नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी (डेमो फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस का खबरी था और उसने ग्रामीणों को पास के खनन स्थल पर रोजगार दिलाने में मदद की थी. नक्सलियों को उस पर पुलिस मुखबिर होने का शक था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह टिटोला गांव (एओपी गट्टा जांभिया से 7 किमी पूर्व) में नक्सलियों द्वारा एक नागरिक की हत्या की सूचना मिली थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय मृतक की पहचान लालसु ढींगरा वेल्डा के रूप में हुई, जो टिटोला गांव का निवासी था. वह टिटोला गांव का पुलिस का मुखबिर था. उसे नक्सलियों ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने स्थानीय ग्रामीणों को खनन स्थल पर रोजगार दिलाने में मदद की थी और पुलिस का एजेंट था. इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है.

उधर, नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों के अपहरण की अफवाहों पर भी गढ़चिरौली पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा, सोशल मीडिया पर अफवाह है कि एक ही गांव के 10-12 लोगों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. गढ़चिरौली पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि जिस हत्या की घटना की जानकारी मिली है, उसके अलावा आज उस गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement