नवनीत राणा को HC से फटकार, रद्द नहीं होगी FIR, कोर्ट ने कहा- जितनी बड़ी पावर, उतनी बड़ी जिम्मेदारी

बॉम्बे हाई कोर्ट से झटके के बाद नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने अब सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. 

Advertisement
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा

विद्या

  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • कोर्ट ने 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था
  • 29 अप्रैल को बेल की अर्जी पर होगी सुनवाई

मुंबई में हनुमान चालीसा विवाद के बाद से माहौल गरम है. इस बीच सोमवार को निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. यह याचिका उन पर दर्ज दूसरी FIR के खिलाफ दायर की गई थी. कोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी है. साथ ही उन्हें फटकार भी लगाया है.

हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने खार थाने में दर्ज दूसरी FIR मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को राहत दे दी है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. अदालत ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि कानून और व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका को राज्य में उचित ठहराया गया था. कोर्ट ने कहा कि जिनती बड़ी पावर होती है, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी होती है. 

Advertisement

बता दें कि नवनीत राणा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, उन्होंने आईपीसी की धारा 353 के तहत दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका दायर की थी. हालांकि अब याचिका हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है. नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने अब सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. वहीं, राणा दंपति ने जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में नई जमानत अर्जी दी है. इस पर 26 अप्रैल को सुनवाई होगी. 

राणा दंपति पर इन धाराओं में FIR हुई

पुलिस ने सांसद नवनीत और रवि राणा पर धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने राणा दंपति पर धारा 353 के तहत एक और केस दर्ज किया गया था. फिर रविवार बांद्रा कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने पुलिस रिमांड की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया. राणा दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है. शिवसैनिकों ने शिकायत की थी कि मातोश्री उनके लिए मंदिर की तरह है. राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

Advertisement

वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि नवनीत राणा (navneet rana) को हनुमान चलीसा पढ़ने के लिए गिरफ्तार नहीं किया है. उनके स्टेटमेंट्स (बयान) के कारण जो कानून व्यवस्था को दिक्कत की स्थिती पैदा हुई उसकी वजह से अरेस्ट किया गया है.

मंत्री ने कहा, 'नवनीत राणा जानबूझकर अशांति पैदा कर रही थीं. उनके हनुमान चलीसा पढ़ने को लेकर कोई विरोध नहीं था. लेकिन वो दूसरे के घर जा कर क्यों ऐसा करना चाहती थीं? खुद के घर करें. उन्होंने कानून व्यवस्था में दिक्कत पैदा की इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement