महिलाओं को फंसाकर सेक्स रैकेट में धकेलते थे... नवी मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तीन तस्करों को पकड़ा

नवी मुंबई पुलिस की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों काफी समय से फरार थे और महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेलने के आरोप में वांछित थे. पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया. अब इनके नेटवर्क की जांच की जा रही है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल से तीन तस्कर गिरफ्तार. (Photo: Representational) पश्चिम बंगाल से तीन तस्कर गिरफ्तार. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

नवी मुंबई पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग महिलाओं की तस्करी और जबरन देह व्यापार में धकेलने के आरोप में फरार चल रहे थे.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी 32 वर्षीय शंभू मुनीलाल उपाध्याय, 26 वर्षीय धीरेंद्र तिलकचंद आर्य और 43 वर्षीय मकबूल बिलाल अंसारी उर्फ बॉबी 9 जुलाई को नवी मुंबई के तुर्भे पुलिस थाने में दर्ज केस में वांछित थे. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1946 के तहत केस दर्ज था.

Advertisement

एएचटीयू को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छिपे हुए हैं. इस सूचना पर टीम ने तत्काल विशेष ऑपरेशन चलाया और 23 जुलाई को छापा मारकर वहां से धर दबोचा. तीनों आरोपियों को बाद में नवी मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: अवैध एंट्री कर ठाणे कैसे पहुंचीं बांग्लादेश की महिलाएं..? एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने लिया एक्शन

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी महिलाओं को झूठे वादों और बहाने से बहला-फुसलाकर नवी मुंबई और आसपास के इलाकों में लाते थे. इसके बाद उन्हें देह व्यापार में जबरन धकेल देते थे. ये आरोपी बाकायदा पूरे नेटवर्क के जरिए काम करते थे, जिसकी कड़ियां अब पुलिस खंगाल रही है.

इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि हमारी जांच अभी जारी है. हमें संदेह है कि ये आरोपी किसी बड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क से जुड़े हैं. आगे की पूछताछ में कई और नाम उजागर हो सकते हैं. इनसे और भी पीड़ित महिलाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement