Maharashtra: एक ही परिवार के 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, परिवार संग गए थे दरगाह

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. यह घटना कंधार में जगतुंग तालाब में हुई है. बताया गया कि मृतक ऑटो से परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ एक दरगाह पर गए थे.

Advertisement
एक ही परिवार के 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत. (Representational image) एक ही परिवार के 5 लोगों की तालाब में डूबने से मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • नांदेड,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी के बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से तालाब से शव निकलवाए. मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मन्नत मांगने एक दरगाह पर गया हुआ था.  

Advertisement

यह घटना रविवार की सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. नांदेड जिला स्थित कंधार के प्रसिद्ध जगतुंग तालाब में एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए. शहर के खुदबेनगर के निवासी पांच भाई अपने परिवार के साथ कंधार के हाजी सय्या दरगाह पर गए थे. दर्शन करने के बाद उन्होंने तालाब के पास बैठकर खाना खाया. इसी दौरान सभी ने तालाब में तैरने का फैसला किया और गहरे पानी में उतर गए. 

ऑटो से दरगाह पर पहुंचे थे युवक

तालाब की गहराई का अंदाजा किसी को नहीं था. इसी दौरान सभी डूब गए. इसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव तालाब से निकलवाए.

पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ ऑटो से दरगाह पर पहुंचे थे. इस घटना से नांदेड़ में मातम छा गया है.

Advertisement

रिपोर्टः कुंवरचंद मंडले

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement