फ्लाईओवर और मेट्रो का गजब मेल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नागपुर शहर

नागपुर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल हो गया है. इसका श्रेय NHAI और महा मेट्रो की टीम को जाता है. नागपुर में बनाये गए हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट की वजह से शहर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ है. जानिए क्या है इसकी खासियत.

Advertisement
डबल डेकर वायाडक्ट डबल डेकर वायाडक्ट

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

विंटर कैपिटल या ऑरेंज सिटी के नाम से देशभर में मशहूर नागपुर शहर का नाम अब 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हो गया है. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और महा मेट्रो की टीम द्वारा नागपुर में बनाये गए हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट (3.14 किलोमीटर) को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. 

Advertisement

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI और महा मेट्रो की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह उन अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करते हैं, जो इसे संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे लगे रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस तरह का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के वादे को पूरा करना है.
 
क्या है इस 'डबल डेकर वायाडक्ट' की खासियत? 
गौरतलब है कि वर्धा रोड पर बने 3.14 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर वायाडक्ट में कुल तीन मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें छत्रपति नगर, जयप्रकाश नगर और उज्जवल नगर शामिल हैं. इन स्टेशनों की इंजीनियरिंग विचार प्रक्रिया, अवधारणा, डिजाइन और क्रियान्वयन किसी चुनौती से कम नहीं था. जब शुरुआत में इस परियोजना की परिकल्पना की गई थी तब हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल का संरेखण वर्धा रोड पर एक ही मौजूदा हाईवे पर था, जिसमें माध्यिका पर प्रस्तावित वैकल्पिक स्थानों पर स्वतंत्र पियर (Independent Piers) थे. बाद में, इसकी समीक्षा की गई और डबल डेकर वायाडक्ट बनाने के लिए राजमार्ग फ्लाईओवर और मेट्रो रेल को साथ-साथ करने का निर्णय लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement