नागपुर के बजरगांव के पास स्थित एक वाटर पार्क में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम अपने परिवार के साथ वॉटर पार्क आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, नैतिक खेलते हुए 41 इंच गहरे पूल में फिसलकर गिर गया. वहां मौजूद लाइफगार्ड ने तुरंत उसे बाहर निकाला और CPR दिया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाटर पार्क में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत
कुंढाली पुलिस थाना क्षेत्र के सहायक निरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
वाटर पार्क के जनरल मैनेजर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पार्क में सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था और घटना के समय बच्चा अपने माता-पिता के साथ ही था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद पार्क में आए अन्य पर्यटकों में भी अफरा-तफरी मच गई. बच्चे की मौत से परिवार में गहरा शोक है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in