नागपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा... भरभराकर गिरा वाटर टैंक, तीन मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एमआईडीसी बुटीबोरी इलाके में स्थित एक सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में बनी विशाल पानी की टंकी अचानक गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है.

Advertisement
नागपुर में भरभराकर गिरा वाटर टैंक. (Photo: Screengrab) नागपुर में भरभराकर गिरा वाटर टैंक. (Photo: Screengrab)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक इंडस्ट्रियल यूनिट में पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा आज सुबह करीब 9:30 बजे नागपुर के एमआईडीसी बुटीबोरी इलाके में स्थित एक सोलर पैनल फैक्ट्री में हुआ.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक फैक्ट्री परिसर में हुआ. फैक्ट्री में बनी एक विशाल पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई. टंकी के गिरते ही वहां काम कर रहे कर्मचारी उसके मलबे के नीचे दब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

यहां देखें Video

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लोगों ने बताया कि यहं निर्माणाधीन टैंक टावर गिरा है. मजदूरों के दबे होने की आशंका है. अवाड़ा कंपनी सौर ऊर्जा प्लेट बनाने का काम करती है. घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचीं. पुलिस ने परिसर को खाली करा लिया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में PWD की लापरवाही से हादसा... नाला खुदाई के दौरान भरभराकर गिरा मकान, इंजीनियर-ठेकेदार मौके से फरार

Advertisement

फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि टंकी का स्ट्रक्चर कमजोर होने या निर्माण में लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. इस हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से घटना से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में काम कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

---- समाप्त ----
(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement