नागपुर: पहली मंजिल की बालकनी से गिरकर दो साल के मासूम की मौत, फ्लैट देखने आए थे माता-पिता

महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज दो साल का मासूम फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. माता-पिता फ्लैट किराए पर लेने के लिए देखने पहुंचे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. खेलते वक्त बच्चा रेलिंग के बीच से फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
बालकनी से गिरकर मासूम की मौत. (Representational image/AI) बालकनी से गिरकर मासूम की मौत. (Representational image/AI)

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur) से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 2 साल का मासूम बच्चा फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे दुर्गा नगर इलाके में हुई, जो वाठोड़ा थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय अमोल सुनील टोड़े अपनी पत्नी और 26 महीने के बेटे सारंग के साथ फ्लैट किराए पर लेने के लिए एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पहुंचे थे. वे फ्लैट देखने आए थे, उसी दौरान बच्चा बालकनी में खेलने लगा और अचानक रेलिंग के बीच से फिसलकर नीचे गिर गया.

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में होली से पहले दर्दनाक हादसा, तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत

पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिस फ्लैट की बालकनी में यह हादसा हुआ, वहां रेलिंग के बीच का अंतर इतना था कि छोटा बच्चा उसमें से फिसलकर गिर गया. इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. पड़ोसी और स्थानीय लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से स्तब्ध हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement