नागपुर: घर में मृत मिली महिला डॉक्टर... सिर पर मिले चोट के निशान

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक 50 वर्षीय महिला डॉक्टर अपने घर में मृत पाई गई. महिला अपने घर में अकेली रहती थी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक 50 वर्षीय महिला डॉक्टर अपने घर में मृत पाई गई, जिसके सिर पर चोट के निशान थे. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि महिला का शव शनिवार रात हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत लाडीकर लेआउट में उसके घर में मिला.

पीड़िता डॉ. अर्चना अनिल राहुले सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं. पुलिस के अनुसार अर्चना अकेली रहती थीं, क्योंकि उनके पति डॉ. अनिल राहुले रायपुर (छत्तीसगढ़) में काम करते  हैं और उनका बेटा, जो तीसरे वर्ष का मेडिकल छात्र है, पुणे में पढ़ता है. पीड़िता के पति ने कई दिनों के बाद घर लौटने पर रात करीब 9.30 बजे शव देखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कॉपी-पेस्ट किए रिसर्च पेपर, कार्डियोलॉजिस्ट की पहचान चुराई... सात मरीजों की मौत के आरोप में फर्जी डॉक्टर अरेस्ट

घर पहुंचते ही पति ने देखा कि मुख्य दरवाजा बंद है और घर से दुर्गंध आ रही है. इसके बाद जब वह कमरे में गए तो पत्नी का शव बेड पर पड़ा था. प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे पता चलता है कि उस पर हमला किया गया था और उसकी मौत तीन दिन पहले हुई होगी. क्योंकि शव सड़ना शुरू हो गया था.

हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. अधिकारी ने कहा कि अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी. हम यह जांच कर रहे हैं कि घर से कुछ गायब तो नहीं है, ताकि डकैती की संभावना का पता लगाया जा सके. हम पीड़िता के मोबाइल फोन रिकॉर्ड का भी विश्लेषण कर रहे हैं, ताकि मामले को सुलझाने में मदद करने वाले अन्य सुराग मिल सकें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement