महाराष्ट्र के नागपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. फिर लोक-लाज और डर के कारण नवजात का गला घोंटकर उसे मार डाला. यही नहीं, नवजात को जान से मारने के बाद उसे एक प्लास्टिक के थैले में भरकर कहीं छुपा दिया.
इस बीच किसी तरह नाबालिग के परिजनों को इस प्रकरण की जानकारी मिली. मामला नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाना पहुंचा. उन्होंने जब नाबालिग लड़की से इस बारे में पूछताछ की तो उनके होश उड़ गए. लड़की ने बताया कि वह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती थी. इस बीच उसकी इंस्टाग्राम में रमेश ठाकुर नामक के एक व्यक्ति से पहचान हुई.
इंस्टाग्राम पर लाइक-कमेंट के बाद पहचान प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों में मेल-मिलाप शुरू हुआ. एक दिन रमेश ठाकुर नाबालिग को बहला-फुसलाकर सिविल लाइन्स स्थित झाड़ियों में ले गया. यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उसे डराया-धमकाया. इस बीच नाबालिग को गर्भ ठहर गया, लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं थी.
जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक काफी देर हो चुकी थी. लेकिन डर के मारे उसने अपने परिजनों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिन निकालती रही. फिर 3 मार्च को जब वह घर पर अकेली थी तो उसे जोर से दर्द हुआ. उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया. बाद में नवजात का गला घोंटकर उसे मार डाला. घर वालों को इसकी भनक न लगे इसलिए उसने नवजात के शव को प्लास्टिक के थैले में डालकर घर के ही पास हीं छुपा दिया.
जब घर वाले वापस लौटे तो उन्हें वह थैला मिल गया. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, नाबालिग की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो के तहत मामला दर्ज आगे की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस इंस्पेक्टर संतोष बोयने ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
योगेश पांडे