मुंबई: मेट्रो के नीचे बने ड्रेनेज होल में फंसा युवक का पैर, घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला- Video

मुंबई में मेट्रो स्टेशन पर बने ड्रेनेज होल में एक युवक का पैर फंस गया. युवक और उसके साथियों ने पैर निकालने की कोशिश की लेकिन पैर नहीं निकला. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.

Advertisement
पैर फंसने के बाद गिर गया था युवक का ऑक्सीनज लेवल. (Photo: Screengrab) पैर फंसने के बाद गिर गया था युवक का ऑक्सीनज लेवल. (Photo: Screengrab)

मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

बीती रात मुंबई के जोगेश्वरी मेट्रो स्टेशन के नीचे बने बीएमसी के ड्रेनेज होल में एक युवक का पैर फंस गया. तमाम कोशिश के बाद भी जब उसका पैर होल से नहीं निकला तो मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैर बाहर निकाला और युवक को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

सड़क को काटकर निकाला गया पैर

पीड़ित युवक का नाम सिद्देश है. घटना देर रात लगभग 12 बजे की है. स्थानीय मनसे पदाधिकारी सोनाली शिवाजी पाटिल के मुताबिक उस वक़्त तीन ग्रुप वहां शराब पी रहे थे. अचानक विवाद हुआ. जिसके बाद एक ग्रुप भाग गया. जबकि दो के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान सिद्देश का पैर बीएमसी द्वारा बनाए गए पानी निकासी के होल में जा फंसा.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर... तभी फरिश्ते की तरह दौड़ा पुलिसकर्मी, यूं बचाई जान!

शुरुआत में सिद्देश और उसके साथियों ने पैर निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. मजबूरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. करीब चार घंटे तक सड़क को काटने के बाद सिद्देश को बाहर निकाला गया. इस दौरान उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया था.

Advertisement

बरसाती पानी निकालने के लिए बनाया गया है होल

बीएमसी ने ये होल बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए हैं. बड़ी संख्या में मौजूद होल में न तो जाली लगी है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा है. ऐसे में यह हादसा किसी के साथ हो सकता है और पैर फंस सकता है. इस घटना के बाद सवाल है कि क्या बीएमसी को इन होल्स पर सुरक्षा कवच नहीं लगाना चाहिए था? क्या लोगों की सुरक्षा को लेकर बीएमसी इतने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम कर सकता है? आखिर इन खुले खतरनाक होल्स की जिम्मेदारी कौन लेगा?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement