मुंबई के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

मुंबई के दो प्रमुख इंटरनेशनल स्कूलों, देवनार के कनाकिया और कांदिवली के रायन इंटरनेशनल स्कूल को बम धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. पुलिस को जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
मुंबई के दो नामी स्कूलों को ई-मेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी मुंबई के दो नामी स्कूलों को ई-मेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

Mumbai school bomb threat email: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दो नामी इंटरनेशनल स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन को सोमवार सुबह धमकी भरा ई-मेल आया था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस दोनों स्कूलों में पहुंच जांच-पड़ताल किया तो कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिला. 

मुंबई के देवनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और कांदिवली के समतानगर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं. 

Advertisement

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देवनार और समतानगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब ई-मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है. आरोपी के पहचान के लिए तकनीकी और साइबर जांच की जा रही है.

मुंबई पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ संदिग्ध दिखता है तो पुलिस को तुरंत ही सुचित करें.

यह भी पढ़ें: मुंबई: लोकल ट्रेन से उतरते वक्त गिरने से घायल हुआ यात्री, हॉस्पिटल में मौत

स्कूल प्रशासन ने शिक्षकों और बच्चों से सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस के साथ मिलकर स्कूल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. इस तरह की धमकी मिलने के बाद से बच्चों के पैरेंट्स भी चिंतित हैं. 

Advertisement

हाल ही में मुंबई के बीकेसी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को मिली धमकी के बाद अब स्कूलों को मिली यह नई धमकी ने चिंता बढ़ा दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement